nvlm247 news

news and current affairs

Daily Current Affairs current affairs

Daily Current Affairs: 01 March 2024

Daily Current Affairs: 01 March 2024

* अभी हाल ही में किसे भारत का दूसरा लोकपाल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अजय मणिकरा ।

पिनाकी चंद्र घोष पहले लोकपाल अध्यक्ष थे लेकिन वे मई 2022 में ही रिटायर्ड हो गए थे और तब से लोकपाल के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में प्रदीप कुमार मोहंती काम कर रहे हैं।

  लोकपाल में  एक अध्यक्ष होता है आठ सदस्य होते हैं जिनमें से 50 प्र न्यायिक सदस्य होते हैं और इनका कार्यकाल  5 वर्ष या 70 वर्ष आयु जो भी पहले हो ।

 लोकपाल के पास सरकार में कुछ पदों पर रहने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने का अधिकार होता है जैसे प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार के मंत्री ,संसद सदस्य ।

 लोकपाल और लोकपाल विधेयक 2011 को 17 दिसंबर 2013 को संसद के द्वारा पारित किया गया था और 1 जनवरी 2014 को अधिसूचित किया गया था यह अधिनियम 16 जनवरी 2014 को प्रभावी हुआ और 2016 में एक बार इसमें संशोधन भी हो चुका है।

 लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 के द्वारा लोकपाल विधेयक की स्थापना हुई।

* अभी हाल ही में यूके के किंग के द्वारा मानद नाइट हुड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बनेंगे।

 भारती मित्तल 

 भारतीय एंटरप्राइजेस के चेयरमैन है  भारतीय मित्तल को यूके के किंग चार्ल्स ll ने भारत ब्रिटेन व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मानद नाइटहुड से सम्मानित किया है और भारतीय मित्तल ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय होंगे।

यह सम्मान रवींद्रनाथ टैगोर जी को मिल चुका है पहले लेकिन उन्होंने इसको लौटा दिया था।

1919 में जो जलियावाला बाग नरसंहार हुआ था उसके विरोध में उन्होंने इस उपाधि को लौटा दिया था। किंग जॉर्ज पंचम ने ये सम्मान दिया था ।

#अभी 2023 में रतन टाटा जी को पहला उद्योग रत्न अवार्ड मिला था अभी ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट सिविल ऑनर ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रे से भी उनको सम्मानित किया गया था 

# शशी थरूर को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान मिला था जिसको नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर  कहते है।

* अभी हाल ही में जारी वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में भारत कौन से स्थान पर है 

 42 वें स्थान।

 वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 यूएस चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जारी किया है 2024 में यह इसका 12वां संस्करण है और इसमें भारत 42 नंबर पर है।

 कुल 55 देशों में से भारत 42 नंबर पर है पिछले साल भी 2023 में भी भारत 42 नंबर पे ही था ।

 टॉप थ्री  अमेरिका, यूके,  फ्रांस है।

 1967 में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना की गई थी ।

 जेनेवा स्विटजरलैंड में इसका हेड क्वार्टर है।

 

* अभी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया

 28 फरवरी को ।

 हर साल 28 फरवरी को ये नेशनल साइंस डे के रूप में मनाया जाता है । महान साइंटिस्ट  सर सीवी रमन जी 28 फरवरी 1928 को उन्होंने रमन इफेक्ट की खोज की थी और इसके लिए 1930 में उन्हें फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार भी मिला था ।

 थीम -कु विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक इंडिजन टेक्नोलॉजी फॉर विकसित भारत।  पहली बार इस दिवस को  1987 में मनाया गया था।

 

* अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली हाइड्रोजन इंधन फेरी को कहां लॉन्च किया

 तमिलनाडु में 

 अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथू कुड़ी में देश की पहली हाइड्रोजन इंधन फेरी को लॉन्च किया है वैसे उन्होंने अभी तमिलनाडु के दौरे पर जब वो थे 17300 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का वहां पर उद्घाटन किया उसका शिलान्यास किया और इसके अलावा उन्होंने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 75 लाइट हाउसेस में पर्यटक सुविधाओं का भी उद्घाटन किया।

  हाइड्रोजन से चलने वाली एशिया की पहली ट्रेन  शुरू हुई थी चाइना में और दुनिया की पहली शुरू हुई थी जर्मनी में और अभी विश्व का पहला लिक्विड हाइड्रोजन फेरी नॉर्वे में शुरू हुआ था।

 विश्व हाइड्रोजन और इंधन सेल दिवस 8 अक्टूबर को होता है 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाते है।

 हाइड्रोजन के खोजकर्ता  हेनरी एवेंस थे और हाइड्रोजन के 3 समस्थानिक होते हैं ।

*वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने किसे भारत के लिए अपना सीईओ नियुक्त किया है 

 सचिन जैन

 1987 में इसकी स्थापना हुई इसका  हेड क्वार्टर लंदन यूके में हैं।और इसके हेड केल्विन डी और सीईओ डेविड टेट है।

  *अभी हाल ही में न्यायपालिका के भीष्म पितामह के नाम से मशहूर कौन थे जिनका हाल ही में  निधन हो गया

 फली एस नरीमन 

 भीष्म पितामह के रूप में माने जाने वाले और केशवानंद भारतीय मामले सहित कई महत्त्वपूर्ण कानूनी प्रक्रियाओं का हिस्सा बन भारत को आकार देने में मदद करने वाले कानून विशेषज्ञ और दिग्गज अधिवक्ता फली नरीमन का  निधन हो गया ।

 1972 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भी रहे थे।

  *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत टैक्स 204 का आयोजन कहां पर किया

 नई दिल्ली 

 कार्यक्रम में 100 देशों के लगभग 3000 से ज्यादा व्यापारियों ने इसमें हिस्सा लिया।

* अभी हाल ही में एशियाई ट्रेक साइकलिंग चैंपियनशिप 2024 में भारत ने कितने पदक जीते हैं ।

 18

  नौ गोल्ड , छह सिल्वर, तीन ब्रोंज हैं

टॉप 3 मे – मलेशिया  37 मेडल , जापान और  कोरिया है।

 *अभी फरवरी 2024 में किसने दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी अनाज भंडारण योजना को शुरू किया है ?

 नरेंद्र मोदी 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  24 फरवरी 2024 को दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी अनाज भंडारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है यह योजना सहकार की समृद्धि कार्यक्रम के तहत लॉन्च की गई और  इस योजना को शुरू किया गया  दिल्ली के भारत मंडपम में और इसे 11

राज्यों की 11 प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी जिसे आप पैक्स बोलते हो उसमें संचालित किया जा रहा है।

 इस स्कीम के तहत देश भर में अनाज स्टोरेज बनाए गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोदामों और उनसे जुड़ी सुविधाओं के लिए देश भर में अतिरिक्त 500 पैक्स पैक्स मतलब  प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी की आधारशीला भी रखी है ।

पैक्स का मकसद ही यही है गोदामों को खाद्यान आपूर्ति श्रंखला के साथ इकट्ठा करना और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करना।

 *पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी है ?

 मरियम नवाज 

*साउथ एशिया के सबसे बड़े प्लांट का उद्घाटन किया था

कानपुर में 

* गगनयान मिशन के लिए चार एस्ट्रोनॉट्स के नामों की घोषणा की गई है वह चार नाम कौन-कौन है

 बालकृष्णन नायर,अजीत कृष्णन  ,अंगद प्रताप, और सुभास शुक्ला है

* विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन कहां पर किया गया?

 उज्जैन में 

* छत्तीसगढ़ में भारत के सबसे उम्र दराज सांसद और समाजवादी पार्टी नेता का निधन हो गया

 शफी कुरी रहमान बर्क 

* सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन के अदर शिला भी मोदी जी ने कहां पर रखी?

 रंगपुर में 

* शिक्षा मंत्रालय ने 2024 25 सत्र से कक्षा एक में प्रवेश की आयु को कितना निर्धारित किया ?

6 साल से ज्यादा का होना चाहिए 

*बालक बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?

 तीन 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *