nvlm247 news

news and current affairs

Daily Current Affairs current affairs

Daily Current Affairs: 04 March 2024 In Hindi

Daily Current Affairs: 04 March 2024 In Hindi

* हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है?

 3 मार्च 

 1 मार्च को शून्य भेदभाव दिवस और विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया गया ।

* हाल ही में कहां हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया?

 हरियाणा के फरीदाबाद में

 हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर ने इसका उद्घाटन किया और यहां पर मेरीकॉम और मनु भाकर भी उपस्थित रहे।

 हरियाणा के गवर्नर – बंडारू दत्तात्रेय

  हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वनमित्र योजना शुरू की

 भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 यह फरीदाबाद में हुआ।

 हरियाणा ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता हरियाणा सरकार ने अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को मनोरंजन नेति परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया

 हरियाणा सरकार ने विधुर और अविवाहित लोगों के लिए मासिक पेंशन की घोषणा की है।

 * हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहां पोषण उत्सव सेलिब्रेटिंग न्यूट्रिशन का आयोजन किया?

 दिल्ली

महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री हैं स्मृति ईरानी

* हाल ही में पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री किसे घोषित किया गया?

 शहबाज शरीफ।

 * भारत और इटली के बीच दूसरा बाणिज्य दूतावास संवाद कहां हुआ है?

नई दिल्ली 

*हाल ही में किस राज्य में नवपाषाण युग के बच्चों की कब्रगाह की खोज हुई है ?

 तमिलनाडु ।

 मद्रास विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास और पुरातत्व विभाग के छात्रों और प्रोफेसर ने चंगल पट्टू के चेदी में पाथर में एक बच्चे के प्राचीन दफन स्थल का पता लगाया है ।

 तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर – एम के स्टालिन

 तमिलनाडु की गवर्नर – आर एन रब

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एक राष्ट्र एक चुनाव और परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया।

 आदिवासी महिला श्रीपति तमिलनाडु की सिविल जज बनी।

 हुंडाई और आईआईटी मद्रास तमिलनाडु में हाइड्रोजन इनोवेशन वैली स्थापित करेंगे ।

 तमिलनाडु में आदि पुरम त्यौहार मनाया जाता है ।

जलीकट्टू का आयोजन किया जाता है ।

 तमिलनाडु में सत्य मंगलम टाइगर रिजर्व है जिसे अभी टे एक्सट अवार्ड मिला था ।

* हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रेंकलिन आईपीएल की किस टीम के कोच बने 

 सनराइजर्स हैदराबाद ।

* हाल ही में भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश वासी देश कौन सा बना है ?

 नि कागवा।

  नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका के बीच में  नि कागवा है ।

 नि कागवा की कैपिटल – मानागुआ

 करेंसी – निकागन कोडवा

 प्रेसिडेंट – डेनियल ओर्टे

Daily Current Affairs

* हाल ही में फेलेट टयो किस देश की नई प्रधानमंत्री बनी है?

 तुवालु 

*  हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने केले के छिलके से इको वून ड्रेसिंग बनाई है?

 भारत 

हैनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारतीय पासपोर्ट 85 वे

 नंबर पर आया ।

 डेनमार्क ने भारत में हरित धन गठबंधन की शुरुआत की है। भारत श्रीलंका के पर्यटन स्रोत के रूप में शीर्ष पर रहा है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक इस्पात उत्पादक भारत बना है ।

 भारत स्क्वायर किलोमीटर एरे वैद्यशाला परियोजना में शामिल हो गया है ।

#हाल ही में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया ने केस पेमेंट कंपनी पर 5.49 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।

* हाल ही में किसने को लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी लच की है ?

 केंद्रीय मंत्री  प्रहलाद जोशी।

 * हाल ही में किसे एनएसजी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है ?

 आईपीएस दलजीत सिंह 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *