Daily Current Affairs: 07 March 2024 In Hindi
अभी हाल ही में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को किसने शुरू किया है
हिमाचल प्रदेश
इसमें 18 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को हर महीने सहायता राशि दी जायेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार इस योजना पर सालाना 800 करोड़ खर्च करेगी।
दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की जिसमें वहां की महिलाओं को जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है उनको हर महीने सहायता राशि देगी और मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना शुरू हुई थी।
छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह से महतारी वंदना योजना शुरू हुई थी ।
मुख्यमंत्री – सुखविंद्र सिंह सुक्खू
गवर्नर – शिवप्रताप शुक्ला
खंजर एक्सरसाइज का आयोजन भारत और किर्गिस्तान के बीच में हुआ था वह हिमाचल प्रदेश के बकल में हुआ था। भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी का निधन हो गया वह हिमाचल प्रदेश सेही थे
हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों की मदद के लिए हिम कड नाम से एक योजना शुरू की थी
ई कैबिनेट प्रणाली को लागू करने वाला पहला राज्य हिमाचल प्रदेश है
हिमाचल प्रदेश देश का पहला एलपीजी सक्षम और धूम्रपान मुक्त और ड्रोन नीति को मंजूरी देने वाला पहला राज्य बना था
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा चाय को यूरोपीय जीआई टैग मिला था ।
हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग है।
* अभी हाल ही में किस राज्य के माजुली मुखौटे को जीआई टेक मिला है
असम
ये विभिन्न किस्मों और आकारों में बनाया जाता है जिसे अभी जीआई टेक मिला है ।
इसके अलावा हैदराबाद की लाख
गुजरात के कच्छ रोगन शिल्प और अंबाजी सफेद संगमरमर।
मध्य प्रदेश के रतलाम रिया वन लहसुन
पश्चिम बंगाल के बांगला मलमल
आंध्र प्रदेश के नरसापुर क्रोशिया लेस उत्पाद
*अभी भारत की पहली एआई टीचर का नाम क्या है
आइरिस
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित देश की पहली रोबोट टीचर है जिसका नाम आइरिस है ।इसे मेकर लैब्स एडू टेक ने बनाया है और यह टीचर तीन भाषाएं बोल सकती है। केरल के तिरुअनंतपुरम में केटी सीटी हायर सेकेंडरी स्कूल में इन्हें टीचर बनाया गया ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एक रोबोटिक टीचर है।
*अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने माय युवा योजना को शुरू करने की घोषणा की है
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान नाम से एक योजना शुरू की है ।
मुख्यमंत्री संपूर्ण योजना उड़ीसा ने शुरू किया
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को मध्य प्रदेश ने
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना छत्तीसगढ़ ने।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजन बिहार ने ।
मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना असम ने ।
युवा मितान परिवहन योजना को छत्तीसगढ़ ने।
अबुआ बीर दिशूम योजना को झारखंड ने ।
लेख लाकड़ौन को महाराष्ट्र ने।
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना को हिमाचल प्रदेश ने ।
*अभी हाल ही में पहले जेट सूट रेस का आयोजन यह कहां पे किया गया
यूनाइटेड अरब अमीरात
यूएई में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन किया गया इसमें पायलेट्स ने आयरन मैन जैसा सूट पहन कर के रेस लगाई और विजेता रहे यूके के 22 साल के जेट सूट पायलट जिनका नाम है इस्सा कल फोन उन्होंने इस रेस को जीत लिया ।
दुबई के मरीन बीच पर हुई इस रेस में पायलेट्स 1500 हॉर्स पावर का सूट पहने हुए थे और फिर उन्होंने रेस लगाई।
* अभी हाल ही में डाक पत्र से मतदान करने की सुविधा के लिए चुनाव आयोग के द्वारा कितनी आयु निर्धारित की गई है
85 साल
भारत सरकार ने भारत के चुनाव आयोग के परामर्श के बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिए डाक मतपत्र से मतदान सुविधा की मिनिमम एज को 80 वर्ष से बढ़ाकर 85 वर्ष कर दिया है।
भारत के निर्वाचन आयोग के बारे में संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 के बीच वर्णित हैं।
* अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहां भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया
कोलकाता
1984 में देश की पहली मेट्रो बनी थी कोलकाता मे।
हुगली नदी के नीचे और इसके लिए हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल बनाई गई है जिसमें दो ट्रैक बिछाए गए हैं ।
ONE LINER
Daily Current Affairs
* हाल ही में घाना स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है
6 मार्च
* हाल ही में कौन सी राज्य सरकार विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना शुरू करेगी
झारखंड सरकार
* हाल ही में पहले भारत स्टीम बॉयलर एक्सपो 2024 की शुरुआत कहां हुई है
गुवाहाटी
* किस राज सरकार ने किसानों के निजी ट्यूब बल का बिजली बिल माफ किया है
उत्तर प्रदेश सरकार।
* हाल ही में किसे बैंक ऑफ इंडिया का गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया
एम आर कुमार
* हाल ही में कौन भारत का पहला सरकारी स्वामित्व वाला ओटीटी प्लेटफार्म लांच करेगा
केरल
* हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री निकोलाई डेंको ने इस्तीफा दिया है
बुल्गारिया
* हाल ही में स्लाइस ने किसे अपना ब्रांड मेस्ट बनाया
नयन तारा
* हाल ही में तीन दिवसी राष्ट्रीय बागवानी मेला कहां शुरू हुआ है
बेंगलुरु
* किस राज्य सरकार ने एआई केंद्र स्थापित करने के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म के साथ साझेदारी की है
कर्नाटक सरकार
* किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है
शाहबाज नदीम
*हाल ही में किस देश में फांसी की सजा पिछले 8 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंची है
ईरान
* हाल ही में भारत के पहले स्मॉल स्केल एलएनजी यूनिट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया
मध्य प्रदेश
* हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां, देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया
कोलकाता
* हाल ही में बीएसएफ की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी
सुमन कुमारी