nvlm247 news

ICAI Foundation Result 2023: आज जारी होगा सीए फाउंडेशन दिसंबर का रिजल्ट, icai.nic.in पर देख सकेंगे अपना परिणाम

ICAI Foundation Result 2023: आज जारी होगा सीए फाउंडेशन दिसंबर का रिजल्ट, https://icai.nic.in/caresult/ पर देख सकेंगे अपना परिणाम

ICAI ने सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम (CA Foundation Result December 2023) घोषित किए जाने के समय की जानकारी साझा नहीं की है। पिछले सत्र यानी जून 2023 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने के पैटर्न को देखें तो संस्थान द्वारा नतीजों की घोषणा शाम तक की जा सकती है। हालांकि, स्टूडेंट्स को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

आईसीएआई ने दिसंबर 2023 सत्र के लिए जनवरी 2024 में CA Foundation का एग्जाम कराया था। दो दिन पहले संस्थान ने नोटिस जारी करके बताया था कि इस परीक्षा के नतीजे बुधवार, 7 फरवरी 2024 को सार्वजनिक किए जाएंगे। 

आप सिर्फ 4 आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना सीए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

सीए फाउंडेशन रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें?

1. आप सीधे आईसीएआई रिजल्ट की साइट icai.nic.in/caresult पर जा सकते हैं।

2.यहां आपको सीए फाउंडेशन एग्जाम दिसंबर 2023 रिजल्ट का लिंक मिलेगा। उसे क्लिक करें।

3.अपनी आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें।

4.रिजल्ट स्क्रीन पर अपीयर हो जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।

ICAI ने ये परीक्षाएं 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक 4 दिनों में भारत के 280 से अधिक शहरों और विदेश के 8 शहरों मे आयोजित करवाई थी। इस एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

Exit mobile version