nvlm247 news

news and current affairs

GK Railway Exam

Railway GK/GS Question In Hindi | रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न SET-11

Railway GK/GS Question In Hindi | रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न SET-11

Railway PYQs One Liner Set- 11

1.एंटिसेप्टिक के रूप में घावो पर लगाये जाने वाले बैंगनी रंग के विलयन में प्रयुक्त होने वाली अधातु है – आयोडीन

2.बंगाल विभाजन के तुरंत बाद हुआ आन्दोलन है – स्वदेशी आन्दोलन

3.1996 में प्रधानमंत्री बनने पर एच डी देवगौड़ा ने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था – कनकपुरा , कर्नाटक

4.एनेलिडा संघ का उदाहरण है – केंचुआ

5.असम में किसानो , मछुआरों और नाविकों द्वारा नदी देवी की पूजा करने के लिए मई के महीने में मनाया जाने वाला त्यौहार है – भेल्डिया

6.स्वाद की समस्या और सड़े हुए अंडे की गंध आती है – हाईड्रोजन सल्फाइड

7.प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुणे में राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत विकसित सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया गया , जिसका नाम है – PARAM रूद्र

8.प्रतिरोधकता की SI इकाई है – ओह्म -m

9.आर्क-वेल्डिंग में उपयोग की जाने वाली गैस है – हीलियम

10.भारी जल का अणुभार है – 20

11.एकसमान त्वरण के साथ सीधी रेखा में गति करने वाले किसी कण के लिए वेग-समय ग्राफ के अंतर्गत क्षेत्र निरुपित करता है – उसका निवल विस्थापन

12.संयुक्त राष्ट्र के आठवे महासचिव कौन थे – बान की मून

13.दुनिया की सबसे बड़ी यूरेनियम खदानों में से एक भारतीय खदान है – तुम्मालपल्ले खदान

14.कौन सा शहर राज्य की लगभग आधी सूती मिलो के साथ सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है – कोयम्बटूर

15.उत्तपादन की प्रति इकाई कुल लागत कहलाती है – औसत लागत

16.बर्दवान का राजा जिसने स्थायी बंदोबस्त लागू किया था – तेजचंद

17.1967 में भारत में पहला प्रायोगिक उपग्रह दूरसंचार प्रथ्वी स्टेशन स्थापित किया गया था – अहमदाबाद

18.वह भूमि जो एक या एक से कम कृषि वर्ष की लिए खेती के बिना छोड़ी जाती है – वर्तमान परती

19.औपनिवेशिक शासन को सर्वप्रथम स्थापित किया गया था – बंगाल

20.भारत में राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन हुआ था – 1953

21.न्यूरॉन के किस भाग में सूचना प्राप्त होती है – Dendroit

22.अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाता है – 29 अप्रैल

23.पूँजी प्राप्ति का हिस्सा नहीं है – कर

24.प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु द्वारा औपचारिक रूप से भारत के पहले परमाणु रिएक्टर का उद्दघाटन हुआ था – 1957

25.खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किया – अली बंधू

26.संयुक्त राष्ट्र के किस अंग को 1994 में निलंबित कर दिया गया था – न्यास परिषद्

27.माल के निर्यात और आयात के संतुलन को कहा जाता है – व्यापार का संतुलन

28.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य देश है – चीन , अमेरिका , ब्रिटेन , फ़्रांस , रूस

29.’शेड्स ऑफ़ सैफरन ‘ पुस्तक के लेखक है – सबा नकवी

30.स्पेनिश ‘ला लीगा ‘ का ख़िताब 2019 – 20 जीता – रियल मेड्रिड सी. एफ

31.तमिल नव वर्ष को और किस नाम से जाना जाता है – वरुशा पिरप्पु

32.कंप्यूटर क्षेत्र में , LIFO का अर्थ है – लास्ट – इन – फर्स्ट – आउट

33.प्रथक आँध्र के लिए आन्दोलन को कहा गया था – विसालांध्र आन्दोलन

34.पौधों में प्रोटीन और अन्य योगिको के संश्लेषण में किस तत्व का उपयोग किया जाता है – नाइट्रोजन

35.कुछ जीव कार्बन डाइ ऑक्साइड और पानी के रूप में अकार्बनिक स्त्रोतों से प्राप्त साधारण खाद्य समग्रि का उपयोग करते है | इन जीवो को किस नाम से जाना जाता है – स्वपोषी

36.राउरकेला स्टील प्लांट की शुरुवात भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा पहली ब्लास्ट फर्नेस के उद्दघाटन के साथ कब हुई थी – 1959

37.विभिन्न विद्युत सुरक्षा उपकरणों में से , विद्युत् धारा के तापीय प्रभाव पर आधारित उपकरण को कहा जाता है – फ्यूज

38.माध्य में से विचलन का योग हमेशा होता है – शून्य

39.अभिव्यक्ति ‘आया राम , गया राम ‘ भारत में राजनेतिक शब्दावली में लोकप्रिय हो गई है इसका वर्णन करने के लिए – गया लाल

40.मानव समाज के प्रतिक के रूप में किसे माना जाता था जो भारतीय राष्ट्रिय आन्दोलन के दौरान मशीनों और प्रोद्धोगिकी का महिमामंडन नहीं करेगा – चरखा

41.देना बैंक और विजया बैंक का हाल ही में किस बैंक में विलय हुआ है – बैंक ऑफ़ बड़ोदा

42.इनपुट डिवाईस नहीं है – प्लाटर

43.भारत का सौवा अन्तरिक्ष मिशन शुरू किया गया था – सितम्बर, 2012

44.कुलीन जमींदारी शैली के पतन के बारे में सत्यजीत रे की प्रसिद्ध फिल्म है – जलसाघर

45.1913 में साहित्य के लिए नोबेल पुरुष्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे – रवीन्द्रनाथ टैगोर

46.पूर्वी तट पर सबसे पुराने कृत्रिम बन्दरगाहो में से एक है – चेन्नई बंदरगाह

47.फूलो के अंडासय के अन्दर छोटे मनके जैसी संरचनाओ को कहा जाता है – बीजान्ड

48.लन्दन में आयोजित दुसरे गोलमेज सम्मलेन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था – महात्मा गाँधी

49.सामान्य स्थितियों में अम्ल की क्रिया से आमाशय के आन्तरिक भाग की रक्षा कौन करता है – श्लेष्म

50.कंप्यूटर की विशेषता है – स्पीड , एक्यूरेसी , डेटा स्टोरेज

Railway NTPC, ALP,TECH. RPF EXAM

Railway PYQs One Liner Set-10

Railway PYQs One Liner Set-12

Railway PYQs One Liner Complete List

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *