nvlm247 news

news and current affairs

Railway Exam GK

Railway GK/GS Question In Hindi | रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न SET-12

Railway GK/GS Question In Hindi | रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न SET-12

Railway PYQs One Liner

1.किस स्थान को ‘बंगाल सेना की नर्सरी’ कहा जाता था – अवध

2.प्रकास संश्लेषण के लिए किस गैस की आवश्यकता होती है – कार्बन डाइ ऑक्साइड

3.एक्सेल में कौन से फंक्शन कुंजी एडिट मोड़ में जाने में सहायता करती है – F2

4.2020 यूनेस्को/गिलर्मो केना प्रेस स्वतंत्रता पुरुष्कार किसे प्रदान किया गया है – जीनेथ बेदोया लीमा

5.उस बौद्ध ग्रन्थ का नाम जिसमे भिक्षुओ के लिए नियम शामिल है – विनय पिटक

6.मई 2020 में ओड़िसा और पश्चिम बंगाल में आये चक्रवात का नाम – अम्फान

7.रोलेट एक्ट के तहत कौन सा उपाय किया गया था – बिना मुक़दमे के कारावास

8.मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखा गया है – सेवासदन

9.नोबेल पुरुष्कार विजेता , कैलाश सत्यार्थी किस संगठन से जुड़े है – बचपन बचाओ आन्दोलन

10.भारतीय रेलवे के हाल ही में जोड़े गए 17 वे जोन का नाम है – कोलकाता मेट्रो

11.अकुशल श्रमिको के प्रवास का कारण है – गरीबी

12.सबसे कम उम्र के यूनिसेफ सद्दावना राजदूत का नाम है – मिली बाबी ब्राउन

13.धरोहर स्थलों में वास्तुकला की द्रविण शैली है – हम्पी

14.भारत के किस राज्य में उर्वरक की सर्वाधिक खपत होती है – पंजाब

15.किस प्रसिद्ध क्रन्तिकारी ने 1920 के दशक में झाँसी में सतर नदी के समीप पंडित हरिशंकर ब्रम्हचारी के नाम से अपना आश्रय स्थापित किया था – चंद्रशेखर आजाद

16.मई 2019 में मुंबई के आखिरी बंदी सफ़ेद बाघ की म्रत्यु हो गई , बाघ का नाम था – बाजीराव

17.CSIR के वैज्ञानिक ने भारत में पहली बार आनुवंशिक अध्ययन किया है – लक्ष्यद्वीप

18.1920 के असहयोग आन्दोलन के साथ किस अन्य आन्दोलन को सम्मिलित किया गया था – खिलाफत आन्दोलन

19.27 अगस्त 1947 को संविधान सभा की बहस में किसने कहा था ,’मेरा मानना है की प्रथक निर्वाचक मंडल अल्पसंख्यको के लिए आत्मघाती होगा ‘|- गोविन्द बल्लभ पन्त

20.संविधान में अन्य देशो से उधार लेने की विशेषताओ की आलोचना करते हुए किसने कहा था , ‘ संविधान के मौलिक विचारो के सन्दर्भ में किसी को भी कोई विशेष अधिकार नहीं है ‘|- डॉ. बी आर आंबेडकर

21.पब्लिक अफेयर इंडेक्स 2020 के अनुसार कौन सा राज्य देश में सर्वश्रेस्ठ शासित राज्य के रूप में उभरा – केरल

22.भारत के ध्वज संहिता 2002 के अनुसार , जब भारतीय ध्वज को अन्य देशो के झंडो के साथ एक सीधी रेखा में प्रदर्शित किया जाता है तो उसकी स्थिति होनी चाहिए – दाए सिरे पर

23.गति के तीन नियम प्रतिपादित किये गए थे – न्युटन द्वारा

24.भारतीय हाई स्कूल छात्र टीम द्वारा निर्मित और नासा द्वारा प्रक्षेपण किये गए पहले छात्र उपग्रह का नाम है – कलाम उपग्रह

25.नवम्बर 2020 में मुंबई में प्रक्षेपण की गई कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी का नाम है – आई एन एस वागीर

26.COBOL का पूर्ण रूप है – कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लेंगुएज

27.भारत के पहले सफल परमाणु परिक्षण का नाम है – स्माइलिंग बुद्धा

28.महात्मा गाँधी राजनीती में किसे अपना गुरु मानते थे – गोपाल कृष्ण गोखले

29.विश्व की सबसे लम्बी रेल लाइन कौन सी है – ट्रांस- साइबेरियन रेलवे

30.लिटमस विलयन प्राप्त होता है – लाईकेन

31.जिस क्षेत्र में किसान केवल सब्जियों के विशेषज्ञ होते है , इस प्रकार की खेती को कहा जाता है – ट्रक खेती

32.भारत में सबसे अधिक पवन उर्जा उत्त्पादन होता है – तमिलनाडु

33.2020 के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरुष्कार में किस शहर ने दूसरा स्थान हासिल किया है – सूरत

34.भेल का पूर्ण रूप है – भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड

35.असम में सबसे पहले तेल का कुआँ खोजा गया था – डिगबोई

36.कंप्यूटर का जनक माना जाता है – चार्ल्स बैबेज

37.ग्रीनहाउस गैसों का सबसे बड़ा उत्त्सर्जक कौन सा क्षेत्र है – ऊर्जा

38.गाजर में उपस्थित प्रो विटामिन A या केंसर रोधी योगिक को कहा जाता है – बीता केरोटीन

39.नवजात शिशुओ में तंत्रिका नल दोष को रोकने वाला कौन सा विटामिन है – फोलिक अम्ल

40.कोशिकाओ के आकार में वृद्धि और विस्तार को बढ़ावा देता है – स्फीति दाब

41.अनाज में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है – ग्लूटेन

42.पौधों की पत्तियों से पानी की बूंदों के रूप में पानी का नुकसान कहलाता है – बिंदु स्त्राव

43.फूल रहित पौधे , नग्न बीज , सुई जैसी पत्तिया और प्रजनन संरचना के रूप में शंकु किसकी विशेषताए है – अनावृत्तबीजी

44.जी .एन . रामचंद्रन ने खोज की थी – कोलेजन की त्रि – कुंडलित संरचना

45.अमेरिकी शोधकर्ताओ द्वारा नोबेल पुरुष्कार विजेता ग्लेन टी सीबर्ग के सम्मान में किस कृत्रिम तत्व को अस्थायी रूप से सीबोर्गियम नाम दिया गया है – तत्व 106

46.लहसुन अच्छा स्त्रोत है – मैगनीज और सेलेनियम

47.महाबलीपुरम मंदिर किस राजवंश के शासनकाल में बनाया गया था – पल्लव

48.1191 में लड़े गए तराईन के पहले युद्ध में मोहम्मद गौरी को किसने हराया था – पृथ्वीराज चोहान

49.एक वंश जो पूर्वी भारत में प्रकट हुआ – पाल वंश

50.किस वंश के संस्थापक दंतिवर्मन या दन्तिदुर्ग थे – राष्ट्रकूट

Railway NTPC, ALP, TECH. RPF

Railway PYQs One Liner Set-13

Railway PYQs One Liner Set-11

Railway PYQs One Liner Complete List

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *