Railway GK/GS Question In Hindi | रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न SET-13
Railway GK/GS Question In Hindi | रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न SET-13
Railway One Liner Gk
1.12 वी शताब्दी में कल्हण द्वारा रचित पुस्तक राज्तारंगिनी मूल रूप से किस भाषा में लिखी गई थी – संस्कृत
2.11 वी शताब्दी में महमूद गजनवी के शासनकाल में अफगानिस्तान में स्थित एक छोटा सा शहर गजनी किस साम्राज्य की राजधानी बन गया – गजनवी वंश
3.कन्नोज का युद्ध शेर शाह सूरी और मुगलों के नेतृत्व में लड़ा गया था – हुमायु
4.किस राजा ने हर्षवर्धन को हराने के बाद ‘दक्षिणेश्वर ‘ की उपाधि धारण की – पुलकेशिन द्वतीय
5.तुलुव वंश के राजाओ में किसने ‘यवनराज्य स्थाप्नाचार्य ‘ की उपाधि धारण की थी – कृष्णदेवराय
6.एतिहासिक शेरशाह सूरी मार्ग को दिल्ली और अमृतसर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या कहा जाता है – 1
7.कोम्प्टर सिस्टम का मस्तिष्क कहा जाता है – CPU
8.भारत के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम , 1972 में अनुसूचिया है – 6
9.किस सार्वजानिक क्षेत्र के उद्दम को महारत्न का दर्जा प्राप्त है – इंडियन ऑइल कारपोरेशन लिमिटेड
10.एक संचार प्रोटोकॉल है – HTTP
11.भारत के किस वायसराय ने निर्वाचित स्थानीय सरकारी निकाय बनाने की पहल की – लार्ड रिपन
12.राष्ट्रीय जलमार्ग -2 के नाम से जाना जाता है – ब्रम्हपुत्र नदी खंड
13.जन्संख्याकी संक्रमण को किसके रूप में वर्णित किया गया है – समय के साथ समाज की जनसँख्या में परिवर्तन की एक प्रक्रिया
14.ओपेक का मख्यालय स्थित है – विएना
15.CSC द्वारा ग्रामीण विपणन को बढ़ावा देने के लिए भारत के किस शहर में पहला कैश एंड कैरी स्टोर खोला गया था – मुरादाबाद
16.आयुष्मान भारत योजना वर्ष 2018 में शुरू की गई थी – झारखण्ड
17.डिजिटल इंडिया के उस संग्रह का नाम जिसे 2019 में जारी किया गया था –डिजिटल भारत , सक्षम भारत
18.भारत की पहली मानवयुक्त अन्तरिक्ष उडान का नाम है – गगनयान
19.2019 में , उत्तरप्रदेश सरकार ने किसकी 77 वी वर्षगाठ पर एक दिन में 22 करोड़ से अधिक पौधे लगाने की योजना बनाकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया – भारत छोडो आन्दोलन
20.GATT का उत्तराधिकारी है – WTO
21. 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस शब्दकोश का 5वा खंड जारी किया गया था – शहीदों की डिक्शनरी
22.जनवरी 2019 में बाहरी अन्तरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग पर किन दो देशो के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए है – भारत और फ़िनलैंड
23.वह स्मारक जो एक पुरातात्विक स्थल के सफल जीर्णोद्धार और संरक्षण का प्रमाण है – साँची स्तूप
24.आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को कितने लम्बवत स्तंभों में व्यवस्थित किया जाता है – 18
25.बहुपक्षवाद और कूटनीति का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है – 24 अप्रैल
26.’पॉलिटिक्स ऑफ़ जुगाड़ : द कोएलिशिन हैंडबुक ‘ के लेखक है – सबा नकवी
27.सिपाही विद्रोह के समय गवर्नर जनरल था – लार्ड कैनिंग
28.स्वतंत्रता के बाद द्वतीय पंचवर्षीय योजना (1956-61) के दौरान पश्चिम जर्मनी के सहयोग से किस इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई – राउरकेला इस्पात संयंत्र
29.अंतर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरुष्कार 2018 भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया था – योहेई सासाकावा
30.किस नेता ने ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किये – लाल बहादुर शास्त्री और अयूब खान
31.रात में आसमान में तारे टिमटिमाते है – तारे के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
32.श्वसन प्रक्रिया में , ग्लूकोज जैसे जटिल कार्बनिक योगिक किस रूप में उर्जा प्रदान करने के लिए विघटित हो जाते है – ATP
33.भारत सरकार के किस मंत्रालय ने वस्तु और सेवा कर (GST) अधिनियम , 2017 लागू किया है – कानून और न्याय मंत्रालय
34.किसने ब्राम्ही और खरोष्ठी लिपियों की व्याख्या की जो पहले के शिलालेखो के लिए उपयोग की जाती थी – जेम्स प्रिन्सेप
35.कृत्रिम उर्वरक पहली बार बनाये गए थे – 19वी सदी में
36.चिपको आन्दोलन की तरह किसका उद्देश्य उत्तर कन्नड़ जिले में वनों की रक्षा करना है – अप्पिको आन्दोलन
37.मरीजो के दांतों के बड़े प्रतिबिम्ब देखने के लिए दंत चिकित्सक किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करते है – अवतल दर्पण
38.सूर्य की पराबैगनी विकिरण से प्रथ्वी की रक्षा कौन करता है – ओजोन
39.2019 में 45वा G7 शिखर सम्मलेन किस शहर में आयोजित किया गया था – बियारिट्ज
40.संयुक्तराष्ट्र के किस संगठन के हिस्से के रूप में पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक योजना संस्थान है – UNESCO
41.राइबोसोम बनाते है – प्रोटीन
42.वर्ष 2019 में नोबेल शांति पुरुष्कार जीता – अबी अहमद
43.सुचना और संचार प्रोद्योगिकी जिसे अब RMSA के तहत एकीकृत किया गया है , शुरू किया गया था – 2004
44.क्षेत्रफल की द्रस्ति से विश्व का छठा सबसे बड़ा देश है – ऑस्ट्रेलिया
45.रहनुमाई मज़दयास्नान सभा से सम्बन्ध है – नौरोजी फुरदुंजी, एसएस बंगाली , दादाभाई नौरोजी
46.भारतीय स्वतंत्रता का पहला युद्ध शुरू हुआ – 1857
47.किस वर्ष में , मॉर्ले-मिन्टो सुधारो के नाम पर शाही विधान सभा चुनावो में अलग -अलग निर्वाचन क्षेत्रो की शुरुवात की गई थी – भारतीय परिषद अधिनियम , 1909
48.ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीयों के लिए किसे व्यापक रूप से ‘स्वर्ग से प्राप्त सेवा ‘ माना जाता था – भारतीय सिविल सेवा या ICS
49.कौन सा समझौता 1932 के साम्प्रदायिक निर्णय के बाद हुआ – गाँधी – अम्बेडकर समझौता
50.1916 में भारतीय होम रूल लीग की स्थापना करने वाले प्रसिद्ध ब्रिटीश सामाजिक सुधारक का नाम है – एनी बेसेंट
Railway NTPC, ALP, TECH., RPF