nvlm247 news

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: Movie Review , Release Date, Trailer, Cast

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: Movie Review , Release Date, Trailer, Cast

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: Release Date, Cast

Production  T-Series Films, Balaji Telefilms, Thinkink Picturez
Release Date  11 October 2024
Director  Raaj Shaandilyaa
Cast  Rajkummar Rao, Triptii Dimri
Writer  Raaj Shaandilyaa
Music  Sachin Sanghvi, Jigar Saraiya
Producer  Rakesh Bahl, Ekta Kapoor, Shobha Kapoor, Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Vimal Lahoti…
Language  Hindi
Genre   Drama , Comedy

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: Movie Review

एक्टर राजकुमार फिर से फैमिली कॉमेडी लेकर आए हैं जिसमें ” वो वाले वीडियो की बात हो रही है”,विकी- विद्या का वो वाला वीडियो तृप्ति ढिमरा की हैट्रिक फिल्म है, एनिमल और बैड न्यूज़ के बाद |

फिल्म की शुरुआत वेटिंग से होती है जब एक आदमी रेल की पटरी पर ट्रेन का वेट कर रहा है बस गाड़ी आएगी और इनको कुचल के आगे बढ़ जाएगी| विक्की विद्या की वेडिंग से ज्यादा इंटरेस्ट इनकी सुहाग रात होने वाली थी हनीमून लेकिन उस पल को बार-बार जीने के चक्कर में रिकॉर्डिंग का लालच आ गया और पता नहीं कैसे वो वाला वीडियो इन दोनों के घर से चोरी हो गया असली टेंशन वाली बात यह नहीं है कि वीडियो मिसिंग है असली कलेश उस फोन कॉल की वजह से है जो किसी किडनैपिंग के जैसी फिरौती मांग रहा है पैसे लाओ और वीडियो को ले जाओ|

फिल्म असली टच लेती है अपनी एंडिंग में जब अच्छी खासी पारिवारिक फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर में बदल जाती है दिमाग चलाना काफी नहीं था कि विक्की भैया डराना भी शुरू कर देते हैं क्योंकि स्त्री इनके पीछे चंदेरी से इस बार ऋषिकेश तक आ गई है|

फिल्म का कंटेंट जो सोचने में इतना अडल्ट लगता है उसको टोटली फैमिली फ्रेंडली फिल्म में बदल के प्रेजेंट किया गया है ड्रीम गर्ल देखिए आपने एक लड़का जो लड़की बनके मर्दों के साथ फ्रॉड करता है और अश्लील बातों के बदले पैसे छापता है सोचने में वल्गर लग रहा होगा लेकिन फिल्म का रिजल्ट ऐसा था कि थिएटर में बैठा हर इंसान जोर से हंसता था वही सेम डायरेक्टर ने इस बार हनीमून की सीडी को कॉमेडी में बदल दिया है |

Watch Now: Trailer

Exit mobile version