पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ीं मालगाड़ी की बोगियां, अब तक 15 की मौत
मालगाड़ी के कई डब्बे भी पटरी से उतरे हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वह इस समय पटरी पर खड़ी हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस को हुआ है क्योंकि इसी में यात्री सवार थे मरने वालों का आंकड़ा अभी तक 8 बताया जा रहा है
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाई गुड़ी में कंचन जंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई है टक्कर इतनी भीषण इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डब्बे पटरी से उतर गए हैं हादसे के बाद डब्बे पूरी तरह से पिचक गए हैं और एक दूसरे पर चढ़े नजर आ रहे हैं
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस वालों का कहना है कि अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं युद्ध स्तर पर वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है लेकिन इस हादसे को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है
https://x.com/AHindinews/status/1802566008710091144
इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी है कि प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए प्रयास कर रहा है तमाम एजेंसीज को मोबिलाइज कर दिया गया है
सवाल यह खड़ा होता है कि एक ही ट्रैक के ऊपर आखिर मालगाड़ी और पैसेंजर आ कैसे गई और यह कोई पहला ऐसा हादसा नहीं है इससे पहले भी इस तरीके के हादसे को लेकर सवाल उठते रहे हैं कि क्या सिग्नल मालफंक्शन हुआ है क्या सिग्नल में कोई गड़बड़ी हुई क्योंकि एक ही ट्रैक के ऊपर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आखिर कैसे चल रहे थे और पैसेंजर ट्रेन के पिछले वाले डब्बे को टक्कर मारी है और इस दौरान यह भीषण हादसा हुआ है
दार्जिलिंग जिले का न्यू जलपाईगुड़ी का एक क्षेत्र है जहां पर यह हादसा हुआ है नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे इस मामले की जांच और साथ-साथ वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन में इस समय जुड़ा हुआ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है साथ ही डीएमएसपी रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है यह मुख्यमंत्री की तरफ से बताया गया है और युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन इस समय चलाया जा रहा है
हादसे के तत्काल बाद बहुत सारे लोग जो अंदर फंसे हुए हैं उनको निकालने के लिए अगर समय पर मदद पहुंच जाए तो उनकी जिंदगियों को बचाया जा सकता है
इसके पहले ओडिशा के बालासोर में 2 जून 2023 की शाम बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। जिसमें ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए थे,टक्कर होने से 7 डिब्बे पलट गए, 4 डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए। घटना में 288 लोगों की मृत्यु हो गई और 1100 से ज्यादा जख्मी हो गए।