Daily Current Affairs: 02 March 2024 in Hindi
* हाल ही में शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया गया है?
1 मार्च
शून्य भेदभाव दिवस यह सभी लोगों को उनके कानून और नीतियों के बारे में बताने और सभी कानूनों और नीतियों को बिना किसी भेदभाव के अप्लाई करने के लिए बनाया जाता है
* हाल ही में कौन सा देश गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाएगा ?
फ्रांस
फ्रांस में तमिल कवि त्ररवल्वर की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ
फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया है।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद शेकरण को सम्मानित किया गया है और शशि थरूर को भी फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया।
Daily Current Affairs
* हाल ही में किसने बैरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया है
डीआरडीओ
डीआरडीओ यानी कि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना 1958 मे हुई इसका हेड क्वार्टर न्यू दिल्ली में है और इसके प्रेजेंट टाइम पर प्रेसिडेंट समीर बी कामत है।
* हाल ही में किस राज्य में सरकारी नौकरियों हेतु दो बच्चों के नियम को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिल गई
राजस्थान
राजस्थान के चीफ मिनिस्टर बचन लाल शर्मा और राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र है।
अभी राजस्थान में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ हुआ
राजस्थान में लोह अयस के विशाल भंडार पाए गए ।
राजस्थान के मुख्य सचिव के रूप में सुधांश पंत को नियुक्त किया गया
राजस्थान डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार उत्कल रंजन ने संभाला और ईस्टर्न राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सहमति हुई है
*हाल ही में कौन सा देश मनोरंजक भांग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाएगा ?
थाईलैंड
थाईलैंड की कैपिटल – बैंकॉक
थाईलैंड की करेंसी- थाई बहत
थाईलैंड के प्राइम मिनिस्टर – श्रे थाब शन
* हाल ही में किस राज्य सरकार ने सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना का अनावरण किया?
नागालैंड
नागालैंड की कैपिटल- कोहिमा
नागालैंड के चीफ मिनिस्टर – नेफ्यू रियो
नागालैंड के गवर्नर – ला गणेशन
अभी 1 दिसंबर को नागालैंड का राज्य दिवस मनाया गया हनवेल महोत्सव 2023 यह नागालैंड में मनाया गया
आधार से जुड़ा जन्म पंजीकरण शुरू करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य नागालैंड बना और फांग नोन कोन्या राज्यसभा की अध्यक्षता करने वाली नागालैंड की पहली महिला सांसद बनी है
* हाल ही में किस बैंक ने स्मार्ट चॉइस गड लोन लॉन्च किया है?
कोटेक महिंद्र बैंक
इसकी स्थापना 1985 मे हुई थी इसका हेड क्वार्टर मुंबई में और इसके प्रेजेंट टाइम पर सीईओ अशोक वासवानी है।
* हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलर का निधन हुआ है
कनाडा
यह कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री थे
कनाडा की कैपिटल- ओटावा
कनाडा की करेंसी – कनाडियन डॉलर
कनाडा के प्राइम मिनिस्टर – जस्टिन ट्रूडो
भारत ने कनाडा के साथ ए वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं कनाडा ने इटली को दोरो से हराकर बिली जीन किंग कप का खिताब जीता है।
कनाडा की डेनियल मैक गोहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनी है।
कनाडा ने वैश्विक पर्यावरण सुविधा की सातवीं असेंबली की मेजबानी की है
* हाल ही में देश का पहला सेमीकंडक्टर फेव किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
गुजरात
ताइवान के सहयोग से टाटा समूह गुजरात में देश का पहला सेमीकंडक्टर फैव स्थापित करेगा
अभी राजकोट स्टेडियम का नाम निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा ।
गुजरात के फल कक्ष खरे को जीआई टैग मिला है भारत का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल भारत रंग महोत्सव यह कक्ष में शुरू हुआ।
*हाल ही में किस राज्य में समुद्री स्लक की नई प्रजाति मिली है ?
उड़ीसा
इसका नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू के नाम पर रखा गया है इस समुद्री सिलक की नई प्रजाति का नाम मेलानो चलास द्रौपदी रखा गया है