nvlm247 news

Daily Current Affairs: 03 March 2024 In Hindi

Daily Current Affairs: 03 March 2024 In Hindi

* अभी हाल ही में समुद्र लक्ष्मण अभ्यास का आयोजन कहां किया गया?

 विशाखापटनम

  ये एक नेवल एक्सरसाइज यानी कि समुद्री अभ्यास है   भारत और मलेशिया के बीच हुआ

  आंध्र प्रदेश विशाखापटनम में यह  28 फरवरी से लेकर  2 मार्च 2024 तक हुआ और इसमें भारतीय सेना के जहाज किल्टन ने इस एक्सरसाइज में हिस्सा लिया

 

*अभी पहली बार यूईएफए वूमेंस नेशंस फुटबॉल लीग 2023 24 का खिताब किस देश ने जीता ?

 स्पेन 

* अभी बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2023 का खिताब जीता था?

 मैरी रप्स

  इंग्लैंड की गोलकीपर है

 * अभी हाल ही में चाप चार कुट महोत्सव का आयोजन कहां पे किया गया?

 मिजोरम

 1 मार्च 2024 को मिजोरम में ये चाप चार कुट महोत्सव मनाया गया

मिजो जनजाति के द्वारा इसे मनाया जाता है चाप चार कुट को वसंत उत्सव की तरह ही मनाया जाता है जिसे आमतौर पर झूम की खेती के पूरे होने के बाद मनाया जाता है।

 झूम खेती जिसे स्लैश या बर्न एग्रीकल्चर के रूप में भी जाना जाता है।

 * अभी हाल ही में स्लोइंग द सन नाम की बुक को किसने लिखा?

 लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी 

* अभी हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया?

  3 मार्च 

 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के रूप में मनाया जाता है यह दिन वन्यजीवों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है पहली बार इस दिन को 2014 में मनाया गया था।

 इस बार की थीम – कनेक्टिंग पीपल एंड प्लेनेट

 * अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन कहां पर किया?

 झारखंड 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद में सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया है

Daily Current Affairs

 * आयुष्मान भारत जना आरोग्य योजना कहां से शुरू किया गया था?

  रांची ,झारखंड

*अभी हाल ही में भारत ने पाकिस्तान की ओर जाने वाले किस नदी के पानी को रोक दिया ?

 रावी 

 वर्ल्ड बैंक की देखरेख में 1960 में हुई सिंधु जल संधि के तहत रावी सतलज और व्यास नदियों पर भारत का विशेष अधिकार है जबकि सिंधु झेलम और चिनाब के पानी पर पाकिस्तान का अधिकार है ।

 

* डीआरडी ने स्वदेशी रूप से विकसित शशो पोर्टेबल हवाई रक्षा प्रणाली परीक्षण  कहां पे किया?

 चांदीपुर 

यह एक अत्यधिक कम दूरी का पोटेबल एयर डिफेंस सिस्टम है वशर इसको शॉर्ट में हम पढ़ते हैं ।

*अभी हाल ही में किस देश में डेंग्यू स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गई ?

 पेरू 

 यह साउथ अमेरिकी कंट्री है और अभी इसने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी है  क्योंकि डेंगू बुखार के मामले यहां पर बढ़ रहे हैं अभी 2024 में आठ हफ्तों के भीतर डेंगू के 31000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से लगभग 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

 टिटिकाका झील यह दुनिया की सबसे ऊंची झील है जो बोलीविया और पेरू के बीच में हैं।

* खेल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का खिताब किसने जीता?

  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

 * नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया ?

 दलजीत सिंह चौधरी 

Exit mobile version