Daily Current Affairs: 09 March 2024 In Hindi
अभी हाल ही में IAA गोल्डन कंपास अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय कौन बन गए
श्रीनिवास स्वामी
IAA का फुल फॉर्म इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन है । मार्केटिंग सर्विस कंपनी आर के स्वामी के ये सीएमडी हैं जिनको अभी ये IAA गोल्डन कंपास अवार्ड दिया गया।
मलेशिया में ये अवार्ड दिया गया।
मार्केटिंग के क्षेत्र में एडवरटाइजिंग और मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इनको यह सम्मान मिला है।
अभी हाल ही में वर्ल्ड बैंक के द्वारा जारी महिला व्यवसाय और कानून सूचकांक 2024 में भारत कौन से स्थान पर है
113 वें
वूमेंस बिजनेस एंड लॉ रिपोर्ट 2024 वर्ल्ड बैंक ने जारी किया है और इसका 10वां संस्करण है ।
इस इंडेक्स को आठ संकेत कों ध्यान में रख कर के तैयार किया गया है ।
वर्ल्ड बैंक की स्थापना 1944 में हुई और इसका हेड क्वार्टर वाशिंगटन डीसी में है। इसके हेड अजय बंगा है ।
अभी हाल ही में जन औषधि दिवस कब मनाया गया
7 मार्च
भारत में हर साल 7 मार्च को यह जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन को मनाने का उद्देश्य है जेनेरिक दवाओं के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस बार यह छठा जन औषधि दिवस मनाया गया ।पहली बार इसे 7 मार्च 2019 में मनाया गया था ।
जन औषधि सप्ताह 1 से लेकर 7 मार्च तक मनाया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 18 नवंबर को मनाया जाता है।
अभी हाल ही में नाटो का 32 वां सदस्य देश कौन बन गया है
स्वीडन
यह नाटो का 32 वां सदस्य देश बनेगा क्योंकि अभी हंगरी देश ने इसकी अनुमति दे दी है । इससे पहले 31 वां सदस्य देश फिनलैंड बना था।
नाटो मतलब नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन है इसकी स्थापना 1949 में हुई। इसका हेड क्वार्टर ब्रुसेल बेल्जियम में है । अभी इसके हेड जेनस स्टोल्टनबर्ग है। स्वीडन ये सबसे बड़ा नॉर्डिक कंट्री है और यूरोप का पांचवा सबसे बड़ा देश है। स्वीडन की कैपिटल स्टॉकहोम है और इसकी करेंसी स्वीडिश कोरोना है इसके प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर सन है।
अभी किस राज्य ने या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑपरेशन कामधेनु शुरू किया
जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु को शुरू किया है इसका उद्देश्य मवेशी तस्करी पर रोक लगाना इसमें पशु तस्करों की गतिविधियों की जांच के लिए एक रणनीति तैयार की जाएगी और इसका मुख्य उद्देश्य ना केवल तस्करी गतिविधियों से निपटना है बल्कि इन अवैध कार्यों के पीछे जो मास्टर माइंड है उसको भी पकड़ना है।
भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत कहां होगी
बंगलुरु
बंगलुरु मेट्रो रेल कोपोरेशन लिमिटेड, यह भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का परीक्षण करेगा और जिस मेट्रो लाइन पर ड्राइवरलेस ट्रेन का परीक्षण होगा उसे येलो लाइन कहा जाता है। इस ड्राइवरलेस मेट्रो कोचेस का निर्माण मेक इन इंडिया पहल के तहत हो रहा है ।
टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड, चीनी फर्म नॉन जिंग पुजन कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर इसका निर्माण कर रही है। यह भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन होगी जिसका बंगलुरू में परीक्षण होगा ।
दुनिया में पहली ड्राइवरलेस ट्रेन को जर्मनी ने लॉन्च किया था।
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसे ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया
पंक्ति पांडे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अभी 8 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड 2024 को पुरस्कार प्रदान किए। इसमें 23 लोगों को यह पुरस्कार दिए गए । 20 कैटेगरी में यह पुरस्कार दिए गए।
अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने एआई केंद्र स्थापित करने के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म के साथ समझौता किया
कर्नाटक
यह वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म का भारत में पहला एआई केंद्र होगा जिसका उद्देश्य है समावेशी प्रौद्योगिकी प्रशासन और जिम्मेदार डिजिटल विकास को बढ़ावा देना। वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म की स्थापना 1971 में हुई। इसका हेड क्वार्टर कलगनी स्विट्जरलैंड में है। इसके संस्थापक क्लॉस स्वेब हैं और इसके अध्यक्ष बगरे ब्रेंडे है ।