Skip to content
Daily Current Affairs:02 August In Hindi
* राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस कब मनाया गया है
1 अगस्त
* किसने असम राइफल्स के महानिदेशक के रूप में पदवार ग्रेड किया
विकास लखेरा
* हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किसके द्वारा एशियाई शेरों पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया है
परिमल नाथवानी
* हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहां युग युगीन भारत संग्रहालय का उद्घाटन किया है
नई दिल्ली
* हाल ही में कहां केवाफिस की नई प्रजाति खोजी हुई है
मेघालय
* हाल ही में कौन सेना की चिकित्सा सेवा की पहली महिला डीजी बनी है
साधना सक्सेना
*हाल ही में कौन विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एलुमिनियम उत्पादक बना है
भारत
* हाल ही में स्वप्नील कुसाने ने 50 मीटर 3 पोजीशन स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है
कास्य
* हाल ही में एडीबी ने किस देश में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 200 बिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया है
भारत
* किस बैंक ने गिफ्ट सिटी से 750 मिलियन डॉलर का टर्म लोन जुटाया है
एसबीआई ने
* हाल ही में कहां गोएम बिनामूल्य विज येवजन योजना शुरू हुई
गोवा
* हाल ही में इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला तीसरा स्टार्टअप कौन सा है
रैपिडो
* हाल ही में किसने इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला
चंद्र लाल दास
*हाल ही में अंशुमान गायकवाड़ का निधन हुआ है व कौन थे
अंशुमान गायकवाड़
* हाल ही में किस देश ने यूक्रेन को पहला f16 फाइटर जट और नया एयर डिफेंस सिस्टम सौंपा है
अमेरिका
Tagged:02 august1971 war in hindi2024 current affairsAll 65 Current affairs Questions Asked in SSC JE 2024 PDF IN HINDIaugust current affairsDaily Current Affairs:02 August In Hindidaily newsdaily news in hindi